Mobile Ko Hindi Me Kya Kahte Hai / मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है?
नमस्कार दोस्तों मोबाइल आज के ज़माने में सबसे ज्यादा चलनेवाला यंत्र माना जाता है। वैसे तो हर एक व्यक्ति आज मोबाइल का दीवाना है। लेकिन “मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है”? इस बात से लेकर लोग बहुत परेशान है, आखिर क्या नाम हो सकता है। अगर आप भी इसी सवाल के लिए इस पेज पर आये तो बने रहे हमारे साथ।
आजकल मोबाइल एक बहुत ही महत्वपूर्ण यंत्र माना जाता है। क्यूंकि हर एक को किसी न किसी वक़्त, मोबाइल की जरुरत पड़ती है। वैसे मोबाइल के बहुत सारे फायदे भी है। और कुछ नुकसान भी है । मोबाइल एक ऐसी चीज है, जिसका उपयोग करके हम आसानी से संदेश भेज सकते है। फिर चाहे वो व्यक्ति कितना भी दूर क्यू ना हो। यही नहीं हम किसी भी व्यक्ति को, वीडियो कॉल के जरिये देख भी सकते है। हम ऑडियो कॉल के जरिये किसी भी व्यक्ति को सुन सकते है। फिर चाहे वो व्यक्ति कितना भी दूर क्यू ना हो। ऐसे न जाने कितने सारे फायदे मोबाइल के है। लेकिन ये सब तो ठीक है। पर फिर भी आखिर “मोबाइल को हिंदी में क्या बोलते है”? इस सवाल को लेकर काफी लोगो ने बहुत बार चर्चा भी की। पर जैसे चाहे वैसा जवाब लोगो ने नहीं मिला।
तो चलिए देखते है, समजते है, आखिर “मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है” ? लेकिन उससे पहले मोबाइल से लेकर एक छोटीसी कहानी में आप लोगो के साथ शेयर करना चाहूंगा। जिसे आप आसानी से समज जायेंगे की, “मोबाइल कैसे आया”? क्या क्या बदलाव आये अभी के मोबाइल मे? और भी न जाने बहुत सारे सवाल के जवाब जैसे की “मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है”? बहुत सालो पहले जब हमारे यहाँ इंटरनेट जैसी चीजे नहीं थी, उस वक़्त एक वैज्ञानिक ने टेलीफोन का अविष्कार किया। एक ऐसा अविष्कार जिसने लोगो का जीने का तरीका ही बदल दिया। लोगो की बहुत सारी परेशानी इस टेलीफोन से काफी हद तक ख़त्म हुई।
धीरे धीरे टेलीफोन में बदलाव आये और टेलीफोन की जगह एक मोबाइल ने ली। जी हाँ दोस्तों एक मोबाइल ने, पहले तो सिर्फ बटनवाले (keypad) मोबाइल फ़ोन ने शुरूवात की। और धीरे धीरे बहुत सारे बदलाव मोबाइल फ़ोन में आते गए। और इस बटनवाले (keypad) मोबाइल फ़ोन ने बाद में इसकी जगह एक टच स्क्रीन वाले मोबाइल फ़ोन ने ली। और धीरे धीरे मोबाइल को पूरी दुनिया जानने लगी। गरीब से गरीब आदमी अब मोबाइल का उपयोग करने लगा। बहुत सारे लोग मोबाइल को जानने लगे। लेकिन इस यंत्र को मोबाइल इसी प्रचलित से नाम से लोग जानने लगे।
लेकिन फिर भी “मोबाइल को हिंदी में क्या बोलते है”? इस सवाल ने जो हिंदी भाषा के लोग है, उन्हें थोड़ा बहुत परेशान किया। वैसे देखा जाए तो मोबाइल यह एक अंग्रेजी शब्द है। लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग इसे मोबाइल के नाम से जानते है। फिर चाहे वो कोई भी भाषा बोलनेवाला क्यू न हो। वैसे देखा जाए तो “मोबाइल को हिंदी में चलंत दूरभाष यंत्र / स्वचालित दूरभाष यंत्र / भ्रमण दूरभाष यंत्र कहते है”। जी हाँ दोस्तों क्यूंकि यही शुद्ध हिंदी में इसका नाम है। और इसी नाम से बहुत कम लोग इसे जानते है। आशा करता हूँ, आपको दी गयी जानकारी पसंद आयी होंगी। अगर पसंद आयी तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूले धन्यवाद।