Love Meaning in Hindi | लव का मतलब हिंदी में

Meaning of Love in hindi is as belows:

लव का मतलब हिंदी में इस तरह है,

प्यार, प्रेम, मुहब्बत-मोहब्बत, इश्क, स्नेह, चाहना, लगाव, पसंद करना..

प्यार का मतलब क्या है? | What is the Meaning of Love in Hindi?

इस दुनिया में हर इंसान के लिए प्यार के मायने अलग हैं।
किसी के लिए प्यार है किसी के साथ रहकर खुशी मिलना..
किसी के लिए प्यार है किसी के बिना ना रह पाना..
किसी के लिए प्यार है दिन रात उनसे बात करना और उनकी गैर मौजूदगी में उन्हें याद करना..
तो किसी के लिए प्यार है उनकी हमेशा परवाह करना..

पर सच्चाई में ये सब प्यार है ही नहीं, अगर आपको किसी को देखकर Woow वाली फीलिंग आती है, तो वो सिर्फ और सिर्फ आपकी पसंद है। अगर कोई खूबसूरत है तो आपको पसंद आ रहा है नहीं तो आप ध्यान भी नहीं दोगे। किसी की खूबसूरती से जब प्यार होता है तो वह प्यार नहीं सिर्फ अट्रैक्शन होता है और अट्रैक्शन एक बहुत ही ज्यादा टेम्पररी फीलिंग होती है। आप किसी से भी अट्रैक्ट हो सकते हो। इन फैक्ट हर किसी से हो सकते हो लेकिन प्यार हर किसी से नहीं कर सकते। प्यार वाली फीलिंग हर किसी के लिए नहीं कर सकते।

सच कहो तो आप प्यार करते नहीं हों। आपको प्यार करना नहीं पड़ता आपको प्यार हो जाता है ये फीलिंग्स आ जाती है। प्यार वो भी नहीं जब आप किसी को जबरदस्ती पाने की कोशिश करते हो या उसे छीनने की कोशिश करते हो वो स्वार्थ है कि आप किसी को बगैर उसकी मर्जी के खींच रहे हों।

What is Love? | प्यार है क्या फिर? अट्रैक्शन? अटैचमेंट? नहीं..

प्यार वो है जब आप किसी के साथ होते हो, तो आप खुद को पूरा महसूस करते हो। एकदम कंप्लीट। आपको ऐसा लगता ही नहीं है जैसे ये शख्स कोई दूसरा है। उसमें आप खुद की छवि देखते हो। प्यार दुनिया की सबसे पवित्र भावना है। प्यार का कोई मतलब नहीं। उसकी कोई भी डेफिनेशन नहीं। प्यार बेमतलब है। प्यार है वो जो आप सबसे पहले खुद से करते हो और जब आप किसी और के साथ रहते हो तो आपको ये नहीं महसूस होता कि ये कोई और है। आपको लगता है कि ये आप ही और आप अपने उस हिस्से को उससे भी ज्यादा चाहने लगते हो।

प्यार का मतलब ये नहीं कि अब मुझे इसी के साथ रहना है। प्यार का मतलब ये है कि ये शख्स आज है जहां है जैसा है बस खुश है और खुश रहे। रहना न रहना सब किस्मत का खेल है। प्यार होता है तब जब आप उनकी दिल से इज्जत करते हैं वो जैसे हैं वैसे उनको एक्सेप्ट करते हैं। आप उन्हें सपोर्ट करते हैं और अगर सपोर्ट नहीं भी कर रहे हैं तो भी उन्हें ऊपर जाता देख आप उनसे भी ज्यादा खुश होते हैं।

टेम्परेरी फीलिंग्स को प्यार का नाम देकर हम आज उसे इतना बदनाम कर चुके हैं कि हमें डर लगने लगा है प्यार, लव से भी.. और कहीं न कहीं सच ये भी है कि हम खुद को कितना ही ट्रैक पर रखने की कोशिश करें सामनेवाला कई बार काफी नासमझ निकल जाता है जो खेल जाता है हमारे जज्बातों से अपने फायदे के लिए या कई बार कोई किस्मत में ही नहीं होता और हमें डर लगने लगता है प्यार करने से दुबारा..

पर जिंदगी यही है। लोग आते हैं टेम्पररी और कुछ न कुछ सिखाकर चले जाते हैं। कोई अच्छी यादें दे जाते हैं तो कोई बेहद बुरी। जरुरी यही है कि तुम अपनी राह मत भटको। तुम्हारा मकसद जो है तुम उसे पूरा करो। जो ख्वाहिशें हैं उन्हें पूरा करो, जो गोल से उन्हें अचीव करो। थोड़ा लोगो को परखना सीखो थोड़ा उनके जज्बातों को समझना सीखो। हमसफर तो सभी को मिल जाता है, लेकिन सच्चा प्यार करनेवाला हर किसी को नहीं मिलता।

ट्रू लव का मतलब क्या होता है?

True Love का मतलब होता है की, आप किसी से सच्चा प्यार करते हो और वो भी आपसे सच्चे दिलसे प्यार करता हो। आप उसे पाने के लिए स्वार्थ की भावना नहीं रखते। बस वो आपको मिले या न मिले लेकिन आप उसी से प्यार करते रहते है। चाहे वो आपसे नफरत करे फिर भी आपके दिल में उसके लिए सिर्फ प्यार ही होता है। सच्चा प्यार पैसा या खूबसूरती देखकर नहीं किया जाता, उस इंसान की कमिया भी जब अच्छी लगने लगे तो यही सच्चा प्यार है।

सच्चा प्यार कैसे पता चलता है?

१) जब सामनेवाला आपकी हमेशा परवाह केयर करे।

२) आपको कुछ चोट लगे तो उसके आँखों में आँसू आ जाये, और वो आप पर चिल्लाये, की अगर तुम्हे कुछ हो जाता तो?

३) अगर लड़का झुटमुट कहे के मेरे पास कुछ भी नहीं, न धन दौलत, न गाड़ी, न मकान, लेकिन में तुम्हारे लिए सब कुछ करूँगा, और फिर भी लड़की कहे की मुझे चलेगा। तो वो लड़की आपके पैसो से नहीं तो आपसे सच्चा प्यार करती है।

४) कभी आप सामनेवाले पर्सन को खुदको परेशानी में दिखाकर कुछ मदत मांगकर देखना, अगर वो आपसे सच्चा प्यार करता है तो आपकी हेल्प के लिए वो दुनिया एक कर देगा लेकिन आपको परशानी में नहीं देखेगा।

५) सच्चा प्यार करनेवाला इंसान कितनी भी लड़ाई हो जाये, आपसे २ दिन बात नहीं करेगा लेकिन तीसरे दिन खुद ही आपको कॉल करेगा या सॉरी बोलेगा, क्योंकि उसे ईगो नहीं है और वो आपको गंवाना नहीं चाहता।

६) अगर किसी लड़के को परखना हो तो उसे किसी सुन्दर लड़की के नाम से फेसबुक या इंस्टाग्राम से फेक अकाउंट बनाकर उससे दोस्ती और फिर प्यार की बाते करना, अगर आपके लव यू बोलने पर वो कहे की नहीं में किसी दूसरे से प्यार करता हूँ सॉरी! तो वह सच्चा इंसान है वो केवल एक ही व्यक्ति से प्यार कर सकता है।

७) अगर किसी लड़की को परखना है तो किसी हैंडसम और अमीर लड़के के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर पॉइंट नंबर ६ में जो बात कही है वह ट्राई करना।

सच्चा प्यार तो स्वभाव से होता है, न की किसी के पर्सनालिटी से आकर्षित होकर, या किसी की अमीरी से।


लव का हिंदी में अर्थ क्या है?

लव का अर्थ है प्यार, प्रेम या किसी को दिल से चाहना।

ट्रू लव का मतलब क्या होता है?

True Love का मतलब होता है की, आप किसी से सच्चा प्यार करते हो और वो भी आपसे सच्चे दिलसे प्यार करता हो। आप उसे पाने के लिए स्वार्थ की भावना नहीं रखते। बस वो आपको मिले या न मिले लेकिन..ऊपर की लिंक पर पढ़े

Leave a Comment