Share Market Information in Hindi | शेयर मार्केट क्या है?

Share market information in hindi | शेयर मार्केट क्या हैं : आज के इस आर्टिकल में हम शेयर मार्केट के बारे में जानकरी लेने वाले हैं जैसे की शेयर बाजार क्या हैं?, शेयर बाजार में पैसे कैसे लगाते हैं?, ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट क्या होता हैं?, शेयर बाजार में technical analysis क्या होता हैं? यदि आपके दिमाग में भी इस तरह के सवाल हैं और आप भी शेयर बाजार में नए हो तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रुर पढ़िए। तो चलिए फिर आज के आर्टिकल की शुरुवात करते हैं।

शेयर मार्केट / बाजार क्या है?

दोस्तों आपने शेयर बाजार के बारे में कुछ ना कुछ ज़रुर सुना होगा लेकिन पूरी जानकारी ना होने के करन लोग शेयर बाजार में पैसे लगाने से डरते हैं। यदि हम शेयर बाजार के बारे में कुछ बेसिक चीजें समज ले तो हमारा शेयर बाजार में पैसे लगाने से नुकसान नहीं होगा।

शेयर बाजार एक ऐसी जगह हैं जहाँ पर आप जो भी कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हैं, उसका शेयर खरीद या बेच सकते हो। “शेयर” कंपनी का सबसे छोटा हिस्सा होता हैं जो की शेयर बाजार में ट्रेड याने की खरीदा या बेचा जाता हैं।

शेयर बाजार में काम शुरू करने के लिए आपको आगे दी गयी चीजें आवश्यक हैं :

  • बैंक अकाउंट
  • ट्रेडिंग अकाउंट
  • डीमैट अकाउंट
  • फंड्स ( बाजार में लगाने के लिए पैसे )

शेयर बाजार में पैसे कैसे लगाते हैं? :

शेयर बाजार में पैसे लगाने के लिए सबसे पहले आपके पास डीमैट अकाउंट होना ज़रुरी हैं। डीमैट अकाउंट आप ब्रोकर ( शेयर बाजार दलाल ) के साथ खोल सकते हैं। आपका जो डीमैट अकाउंट हैं वह आपके सेविंग अकाउंट से लिंक होता हैं। आप आपके सेविंग अकाउंट से सीधा आपके ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे भेज सकते हो।

ट्रेडिंग अकाउंट :

ट्रेडिंग अकाउंट याने एक प्रकार का आपका दुकान होता हैं जहाँ से आप आपके शेयर की लेन-देन कर सकते हो, ट्रेडिंग के लिए सेविंग अकाउंट से पैसे आपको ट्रेडिंग अकाउंट में डालने होते हैं। आपके ट्रेडिंग अकाउंट को आपका ब्रोकर ( शेयर बाजार दलाल ) संभालते हैं।

डीमैट अकाउंट :

आप जो भी शेयर लम्बी अवधि के लिए खरीद के रखते हो वह सारे शेयर आपके डीमैट अकाउंट में रखे जाते हैं। आपका डीमैट अकाउंट भारत सरकार द्वारा नियत्रित किया जाता हैं। यदि आपका ब्रोकर ( शेयर बाजार दलाल ) यदि भाग जाता हैं, तो आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं हैं। आपके सारे शेयर सरकार के पास सुरक्षित होते हैं।

यदि यह सब पढ़ कर आपने शेयर बाजार में पैसे लगाने का निर्णय कर लिया हैं, तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपको शेयर बाजार में लम्बी अवधि के लिए पैसे लगाने हैं या फिर ट्रेडिंग करके पैसे कमाने हैं। यदि आपको ट्रेडिंग करनी हैं तो आपको सबसे पहले technical analysis सीखना होगा। तो चलिए फिर जानते हैं की technical analysis क्या होता हैं ?

शेयर बाजार में Technical Analysis क्या होता हैं?

technical analysis की मदद से आप शेयर बाजार में शेयर की कीमत ऊपर जाएगी या नीचे जाएगी इसका अंदाजा लगा सकते हो। आपको यह ध्यान में रखना हैं की आप सिर्फ अंदाजा लगा सकते हो। आपका अंदाजा हमेशा सही होगा इसकी कोई guarantee नहीं होती हैं। इसीलिए आपको सबसे पहले technical analysis सिखना होगा। आप जितना इसको सिखते जायेंगे उतना आप इसमें माहिर होते जायेंगे ।

यदि आपको ट्रेडिंग करनी हैं तो सबसे पहले आपको technical analysis सिखना होगा।

शेयर बाजार में Fundamental Analysis क्या होता हैं? :

आप technical analysis की मदद से शेयर कि गुणवत्ता का अंदाजा लगाकर ट्रेडिंग कर सकते हो, लेकिन आपको शेयर बाजार में यदि लम्बी अवधि के लिए पैसे लगाने हो तो आपको Fundamental analysis सीखना होगा। फंडामेंटल एनालिसिस में आपको कंपनी के बारे में जानना होता हैं। जिसमें की कंपनी की आय कितनी हैं, क्या कंपनी मुनाफा कमा पा रही हैं, यदि कोई कंपनी मुनाफा नहीं कर रही तो लंबी अवधि के लिए आपके पैसे की कीमत नहीं बढ़ेगी ।

यदि आपको लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने हो तो आपको सबसे पहले fundamental analysis सीखना होगा।


FAQ :

Nifty50 क्या हैं?

Nifty 50 NSE की इंडैक्स हैं। जिसके मदद से आप मार्केट का हाल समज सकते हो।

शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे?

शेयर मार्किट चार्ट आप technical analysis की मदद से समज सकते हो।

निफ्टी में कौन कौन सी कंपनी हैं?

निफ्टी में NSE( National Stock Exchange ) की टॉप 50 कंपनी होती हैं।

भारत में शेयर बाजार कितने बजे बंद होता हैं?

भारत में शेयर बाजार 3:30 बजे बंद होता हैं।

Leave a Comment