मेरा पढाई में मन नहीं लगता में क्या करू? Mera Padhai Mein Man Nahi Lagta Mein Kya Karu
नमस्कार दोस्तों आज में जिस विषय पर बात कर रहा हूँ, वो यह है की, “मेरा पढाई में मन नहीं लगता में क्या करू”? जी हाँ दोस्तों क्योंकि मेरे बहुत सारे दोस्त है, जो मुझे अक्सर कहते है की, “मेरा पढाई में मन नहीं लगता में क्या करू” अगर कहाँ जाए तो यह एक तरह की बीमारी है, क्योंकि ज्यादातर छात्रों की यही समस्या है। अगर आप भी इस सवाल से परेशान है, तो बने रहे इस आर्टिकल के साथ ताकि आपको जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब मिल सके। वैसे तो आजकल के युवा काफी सारी समस्या से परेशान है, उनमे से बहुत सारे युवाओंके मन में यह सवाल बार बार आता है की “मेरा पढाई में मन नहीं लगता में क्या करू”? आजकल के ज्यादातर युवा सोशल मीडिया जैसे साइट्स का ज्यादातर इस्तेमाल कर रहे है, और इसकी वजह से उन लोगो का पढाई में मन नहीं लगता।
सोचनेवाली बात यह है की, आजकल के ज्यादा से ज्यादा युवा पढ़ने में मन न लगने की इस समस्या का शिकार हो गए है। आमतौर पर देखा जाए तो यह समस्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है, और इसका हल निकालना भी मुश्किल हो रहा है। बहुत ज्यादा छात्र निराश होकर खुद ख़ुशी जैसे गुनाह को अंजाम दे रहे है। लेकिन हम जिस सवाल के लिए यहाँपर आए है वो यह है की “मेरा पढाई में मन नहीं लगता में क्या करू“? इस सवाल का जवाब जल्द ही आपको मिल जायेगा, तो जुड़े रहे इस आर्टिकल के साथ ताकि आपको जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब मिल सके।
ज्यादातर युवा आजकल ऑनलाइन पढाई को पसंद कर रहे है। लेकिन पढाई करते करते वो दूसरे चीजों का भी इस्तेमाल कर रहे है। जैसे की घंटो मोबाइल पर खेल खेलना, कुछ गलत साइटस को ज्यादा से ज्यादा देखना। इसकी वजह से उनका पढाई पर ध्यान लगना बहुत ही कम हो चूका है। इसलिए अब बड़े बड़े कॉउंसलिंग के ऑफिस भी खुले है जिसकी आजकल युवाओंको सख्त जरुरत है। यहाँपर छात्रों को बहुत ही अच्छी तरह से समझाकर उनको पढाई में मन नहीं लगने की इस समस्या से बाहर निकालने की पूरी तरह से कोशिश की जाती है। लेकिन फिर भी बहुत कम छात्र इस समस्या से बाहर निकल पाते है।
वैसे हमारा सवाल यह है की, “मेरा पढाई में मन नहीं लगता में क्या करू”? इसका जवाब जल्द ही आपको मिल जायेगा। यह समस्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है इस समस्या के इलाज के लिए अलग अलग प्रकार के प्रयोग किये जा रहे है। पर फिर भी जैसा चाहे वैसे परिणाम नहीं आ रहे है। वैसे यह सवाल मुझसे भी जुड़ा है क्योंकि कुछ सालो पहले में भी इस समस्या का शिकार हो गया था। लेकिन धीरे धीरे इस समस्या से में बाहर निकल आया। अगर आप भी मेरी कहानी के माध्यम से आपके सवाल का जवाब ढूँढना चाहते है, तो बने रहे इस पोस्ट के साथ ताकि आपको आपके सवाल का जवाब मिल सके।
यह कहानी उस वक़्त की है जब में 11 वि कक्षा में था। जब हम लोग 11वी कक्षा में रहते है, कॉलेज के यंग पीढ़ी के माहौल में अपने आप को भूल जाते है, अलग अलग प्रकार के नए दोस्तों के संपर्क में आते है, और उस वक़्त हमारा पढाई से मन हट जाता है। अगर पढाई के आलावा किसी दूसरी चीज़ में हमें ख़ुशी मिलती है तब हम पढाई करना भूल जाते है। यही सच्चाई है, अगर हम पढाई नहीं करते है तो इसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते है। वैसे ही कुछ मेरे साथ हुआ था। कुछ टाइमपास करनेवाले दोस्तों के साथ रहकर धीरे धीरे मेरी पढाई से रूचि कम होने लगी और इसके परिणाम में 12वी कक्षा में फेल हो गया।
उस वक़्त में बहुत उदास रहता था। ऐसे ही दिन जाते रहे, और एक दिन मेरे दोस्त ने मुझे बताया जो डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था। उसने कहाँ की अगर तुम्हे इस समस्या से बाहर निकलना है तो, तुम्हे विपस्सना जैसे विधि को अपनाना पड़ेगा। पहले पहले तो मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन धीरे धीरे मैंने विपस्सना कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्योंकि “मेरा पढाई में मन नहीं लगता में क्या करू” यह सवाल में अपने मन से बार बार पूछता था। इसलिए मैंने सोचा की, चलो एक बार यह विपस्सना कोर्स करके देखते है। फिर मैंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके विपस्सना कोर्स एक नजदीकी केंद्र पर पूरा किया, और हैरान करने वाली बात तो तब हुई दोस्तों जब में वह कोर्स करके घर लौटा, फिर से १२ वि कक्षा के फॉर्म भरे, और फिर से पढाई करने लगा। लेकिन इस बार मेरा पढाई में मन लगने लगा, और मुझे अच्छे परिणाम भी १२ वि कक्षा में आये। तो कहने का मतलब यह है की, बहुत सारे लोगो का यह सवाल था की, “मेरा पढाई में मन नहीं लगता में क्या करू” तो उनसे मेरा कहना है की आप आपके और पढाई के बिच में आई हुयी उस चीज़ को दूर करो जिससे की आपका पढाई में मन नहीं लगता, चाहे वो लड़की हो, मोबाइल में टाइमपास की आदत हो या बुरे दोस्त हो..
अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे है, तो आपको आपके सवाल का जवाब मिला होगा।
आशा करता हूँ, आपको दी गई महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर अच्छी लगी तो, कृपया इसे अपने दोस्तों, प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इस समस्या से बाहर निकले धन्यवाद।