What is the Meaning of Crush in Hindi?
The Meaning of Crush in the Hindi dictionary is कुचलना, पीसना, मसलना तथा चूर चूर कर देना है, लेकिन प्यार की भाषा में इसे पसंद करना ही कहा जाता है।
Crush Meaning in Hindi is Like Karna, पसंद करना, एक तरफा प्यार करना.
क्रश (संज्ञा): किसी के लिए स्नेह की एक बहुत मजबूत भावना।
जब आप किसी पर क्रश करते हैं, तो आप उनके लिए एक गहन, भावुक प्यार महसूस करते हैं। क्रश आपको वास्तव में खुश या वास्तव में दुखी महसूस करा सकती हैं, और यह कभी-कभी वर्षों तक रह सकता हैं।
लेकिन जब प्यार के संदर्भ में इस शब्द को इस्तेमाल किया जाता है, तो इसका मतलब आमतौर पर किसी के साथ बहुत मजबूत भावनात्मक संबंध होना होता है। आप उनके प्रति गहरा लगाव महसूस कर सकते हैं और अपना सारा समय उनके साथ बिताना चाहते हैं। आप देखेंगे की आप उनके बारे में लगातार सोचते रहते है और जितना हो सके उनके आस-पास रहना चाहते हैं।
क्रश का मीनिंग इन हिंदी क्या है? | Crush Ka Matlab Hindi Me Kya Hai?
क्रश का मतलब होता है, वो लड़की या लड़का, जिसे देखते ही उसपर आपका दिल आया हो, लेकिन आप उससे ये कह नहीं सकते या कहना नहीं चाहते। क्योंकि आप सोचते हो ये पॉसिबल नहीं है लेकिन आप उसे मन ही मन में चाहते हो। उदा. सलमान मेरा क्रश है या कटरीना कैफ मेरी क्रश है।
Crush Meaning in Hindi Related to Love
क्रश शब्द का उपयोग सोशल मीडिया या स्कूल कॉलेज में एक रोमांटिक वर्ड के तहत किया जाता है। वैसे तो क्रश एक इंग्लिश वर्ड है इसका हिंदी में कोई अर्थ नहीं है। फिर भी प्यार की दुनिया में इस शब्द को उस व्यक्ति के लिए उपयोग में लाया जाता है, जिस व्यक्ति को आप चाहते हो या प्यार करते हो, लेकिन उसे पता ही नहीं की आप उसे चाहते हो। यानि की वह व्यक्ति आपकी क्रश हो गयी। लेकिन आप अपनी क्रश को इम्प्रेस भी कर सकते हो, या प्रोपोज़ भी कर सकते हो अगर आप उसे पसंद ही नहीं बल्कि दिल से प्यार भी करते हो। उदा. टीना राज की क्रश है और राज उसे आज प्रोपोज़ करने वाला है।
You are My Crush Meaning in Hindi
आप मेरी पहली पसंद हो, मैं आपको बहुत पसंद करता हूँ।
My Crush Meaning in Hindi
ये मेरी क्रश है जिसे में बहुत पसंद करता हूँ।
My First Crush Meaning in Hindi
मेरा फर्स्ट क्रश का मतलब है, की यह मेरी सबसे पहली पसंद है जिसे पहली बार देखते ही मुझे उसपर दिल आ गया।
I Have Crush on You Meaning in Hindi
यानि तुम्हे देखते ही मुझे तुमपर प्यार आ गया है। तुम मुझे अच्छे लगने लगे हो।
Crush Meaning in Love in Hindi | क्रश मीनिंग इन लव
वैसे देखा जाये तो क्रश और प्यार एक ही चीज़ कह सकते है। कोई इसे जवानी का पहला प्यार कहता है, तो कोई इसे फर्स्ट लव फीलिंग कहता है। लेकिन यह सच्चा प्यार नहीं है, जबकि एक अट्रैक्शन होता है। किसी पे दिल आना मतलब उसकी रंग, रूप, आवाज या किसी पर्सनल गुणों के वजह से वह व्यक्ति अच्छी लगने लगती है, और फिर आप उसे मन ही मन में चाहने लगते हो लेकिन उसे कहना नहीं चाहते। बस उसे क्रश ही रखना चाहते हो। आप इसे प्यार वाली फीलिंग भी कह सकते है जो एक स्वाभाविक आकर्षण होता है। यह आकर्षण कुछ समय के लिए हो सकता है इसीलिए यह प्यार नहीं है।
आप इस आकर्षण को प्यार में तब्दील भी कर सकते हो, अगर आपको ऐसा लगे की आप दोनों एक दूसरे को पसंद करते हो और एकदूसरे के बगैर नहीं रह सकते, तो आपका क्रश का नाता प्यार में बदल सकता है। आप उन्हें प्रोपोज़ कर सकते है, उन्हें अपनी दिल की बात बता सकते है। अगर आपको सामनेवाला रंग, रूप या आवाज से कैसे भी हो लेकिन आपको वह पसंद आता है। आपको एक दूसरों की ख़ुशी में ख़ुशी मिलती है, या एकदूजे के दुःख से आपको दुःख होता है, तो समझ लीजिए की आप दोनों में कोई अट्रैक्शन नहीं बल्कि सच्चा प्यार है।
प्यार एक अहसास है जिसे निभाना पड़ता है। प्यार में तकलीफ होती है जो क्रश में नहीं होती। प्यार में तलवारे चलती है जो क्रश में नहीं चलती। प्यार में एक दूसरे को समझना, एक दूसरे की केयर करना होता है, क्रश में बस एकतरफा प्यार होता है। प्यार में उनके दुःख से आप उदास हो जाते हो, उनकी ख़ुशी से आपको ख़ुशी मिलती है। लेकिन क्रश के बारे में आप दिन रात नहीं सोचते, बस कुछ समय के लिए आपको उनपर क्रश आ जाता है।
Crush Matlab Kya Hota Hai | क्रश मतलब क्या होता है?
हमने आपको इस लेख में क्रश मीनिंग इन हिंदी / Crush Meaning in Hindi बताने की पूरी कोशिश की है। हमें आशा है की आप इस पोस्ट की जानकारी से संतुष्ट है। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट में लिखना न भूले। भगवन करे आपको इस साल आपकी क्रश मिले और आपका आपके क्रश के साथ प्यार बढ़ता रहे।
Other searches related to this question are as below:
crush means kya hota hai.
crush hindi translation.
crush ka kya matlab hota hai.
crush ka matlab hindi mein.
crush kya hai.
Crush Kya Hota Hai