Bharat Mein Pahla ATM Kis Shahar Mein Khola Gaya
भारत में पहला एटीएम किस शहर में खोला गया था
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है। आज हर एक व्यक्ति किसी न किसी काम में व्यस्त है। लोगो को बैंक के कतार में खड़े होने की भी अब तकलीफ होने लगी है। जैसे जैसे भारत ने विकास किया वैसे वैसे भारत में नई योजनाएँ लाने की कोशिश की है। और कुछ ऐसा ही अविष्कार भारत में हुआ, जिसने आम लोगो की जिंदगी ही नहीं बल्कि हर एक शक्स की जिंदगी बदली जिसे लोग चाहते थे।
जी हा दोस्तों, में आपको ऐसी घटना बताऊंगा जिससे आपको बता चलेगा की आखिर मैं किस चीज के बारे में बात कर रहा हूँ। तो चलिए देखते आखिर वो कौन सी बात है, जिसे मैं आप लोगो को साथ शेयर करना चाहता हूँ।
कुछ सालो पहले की बात है, वैसे तो भारत में बहुत सारे बैंको की स्थापना हुई। जैसे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक और ना जाने कितने सारे बैंक है। लेकिन इसमें से किसी ने कुछ बहुत ही नया मतलब लोगो को राहत देने वाला काम शुरुआती दौर मैं नहीं किया था। और इसकी बदौलत ये सारे बैंक लोगो को इतने फायदेमंद नहीं लगे। क्यूंकि हर एक व्यक्ति को पैसो की आपतकालीन परिस्थितिमे जरुरत पड़ती है। मान लेते है, अगर कभी रात का समय हो और उस समय अचानक घर का कोई सदस्य बीमार पड़ गया तो रात के समय में बैंक तो बंद रहते है, और उन दिनों भारत उतना डिजिटल भी नहीं हुआ था, तो वो समय आम लोगो को बहुत ही परेशान करने वाला था। और ऐसी ही एक दिन जो काम हमारी भारत की बैंको ने नहीं किया, वो काम बाहर के एक विदेशी बैंक ने आकर किया। जिसका नाम है एच एस बी सी बैंक (The Hongkong and Shanghai Banking Corporation) वो एक ऐसी बैंक है जो बहुत सारे देशो में फैली हुई है। जिसकी स्थापना हांगकांग ( Hongkong ) देश में हुई है। वैसे तो ये बैंक भारत में इतना प्रचलित नहीं था। फिर भी इस बैंक ने, भारत में आकर तहलका मचा दिया। इस बैंक ने कुछ ऐसा अविष्कार किया। जिससे पुरे भारतीय बैंको के लिए बहुत बड़ा सबक बन चूका था। वो अविष्कार कोई और नहीं, जिसे आज हम सब लोग भलीभांति जानते है। जी हा दोस्तों वो चीज कोई और नहीं बल्कि वो मशीन है, जिसे हम लोग आज की भाषा में ALL TIME MONEY मतलब एटीएम मशीन के नाम से जानते है।
जी हा दोस्तों एक ऐसा मशीन जिससे आपको किसी भी वक़्त पैसे मिल सकते है । २४ घंटे ये मशीन चलती है। जैसे उन दिनों बैंक बंद होने के बाद मतलब ४ या ५ बजे के बाद बैंक में लेनदेन नहीं होते लेकिन यहाँपर आप कभी भी पैसे निकाल सकते है। और ऐसी सुविधा का लाभ कौन नहीं उठा पायेगा। मुझे तो लगता है उस वक़्त हर एक व्यक्ति को किसी न किसी दिन इस चीज़ की जरुरत पड़ी होगी। जिसका नाम है एटीएम मशीन, और इसकी स्थापना भारत में सबसे भीड़भाड़वाला शहर और दुनिया का पाँचवा सबसे भीड़भाड़वाला शहर कोई और नहीं बल्कि मुंबई में हुई । जी हाँ दोस्तों एक ऐसा शहर जहाँ हर एक व्यक्ति आपने सपने पूरे करने के लिए आते है, और न जाने कितने लोगो के सपने मुंबई ने पुरे किये। कुछ ऐसा ही अच्छा काम किया था इस मुंबई ने १९८७ मे, जब पहला एटीएम मशीन लगवाया गया। जिसे एच स बी सी बैंक (The Hongkong and Shanghai Banking Corporation) द्वारा स्थापित किया। उस वक़्त लोगो को बहुत बड़ी राहत मिली थी इस एटीएम से।
वैसे तो दुनिया मे विश्व का पहला एटीएम ब्रिटेन देश के लंदन शहर मे २७ जुन, १९६७ को लंदन के बार्कलेन बैंक के एक शाखा मे एटीएम मशीन लगायी गयी थी। और तब से आज तक ना जाने कितने देशो में एटीएम का जाल बिछा हुआ है। और उसमे नए नए बदलाव भी किये है फिर भी भारत मे पहला एटीएम मशीन भारत के लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ। अगर देखा जाये तो आज भारत बिना नगद ( कैशलेस ) लेनदेन कर रहा है। फिर भी उस वक़्त भारत उतना विकसित नहीं हुआ था। इसीलिए उस वक़्त एटीएम मशीन बहुत ही जरुरी चीज़ मानी जाती थी। और आज न जाने कितने सारे एटीएम मशीन की स्थापना हुई। हर एक जगह पर शहरो के बड़े बड़े इलाको में हुई, कुछ इस तरह से भारत में पहला एटीएम आ गया था। आशा करता हूँ, दी गयी जानकारी से आपका समाधान हुआ होंगा, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले धन्यवाद्।