बैंक में खाता कैसे खोले | Bank Me Khata Kaise Khole

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है आज की बैंक में खाता कैसे खोले ( Bank me khata kaise khole ) इस पोस्ट में। आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है की बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, बैंक में खाते के प्रकार कोनसे है? इसके साथ ही आप मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोल सकते है। याने बिना बैंक में जाए आप बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते है यह भी आपको इस आर्टिकल में पता चलेगा। इस आर्टिकल में आपको बैंक में खाता कैसे खोलते हैं इस सवाल के सारे जवाब मिल जाएँगे। तो चलिए आजके इस बैंक में खाता कैसे खोलते हैं ( bank mein khata kaise kholte hain ) आर्टिकल की शुरुवात करते है।


बैंक में खाते के प्रकार:

अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना हैं की आपको किस काम के लिए बैंक में अकाउंट खोलना हैं। आपको आपकी ज़रुरत के अनुसार अकाउंट का प्रकार चुनकर बैंक में अकाउंट खोलना होगा। बैंक अकाउंट के मूल 3 प्रकार होते हैं। वह 3 प्रकार कुछ इस प्रकार हैं। पहला चालू खाता, दूसरा बचत खाता और तीसरा ऋण खाता। नीचे आपको तीनों प्रकार की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी हैं। आप उस को पढ़ कर चुन सकते हैं की आपको कोन से प्रकार का अकाउंट खोलना हैं।

चालू खाता ( current account ) क्या है?

इस खाते के प्रकार को current account भी कहा जाता हैं। यह जादा तर उन लोगो के लिए उपयुक्त हैं जिन लोगो को रोजमर्रा पर पैसे का लेन-देन करना होता हैं। current account जादा तर जो लोग बिजनेस चलाने वाले होते हैं उन लोगो के लिए ज़रुरी होता हैं। चालू खाते में आपको व्याज नहीं मिलता. आपको खाता चुनते समय इसका ध्यान रखना होगा। आपको में अब चालू खाता ( current account ) के फायदे बताता हूं।

चालू खाता ( current account ) के फायदे :

  • चालू खाता ( current account ) का उपयोग इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रांजेक्‍शन या चेक ट्रांजेक्‍शन के लिए होता हैं।
  • करंट अकाउंट के पैसे आप बैंक अकाउंट से कभी भी और कितनी भी बार निकाल सकते हो। इसके साथ ही आपको ATM से पैसे निकलने के लिए भी कोई लिमिट नहीं होती. और आप कितनी भी बार पैसे निकाल सकते हो। याने आप चालू खाता ( current account ) से अपनी मर्जी से लेनदेन कर सकते हो।
  • यदि आपके पास चालू खाता ( current account ) हैं, तो बैंक आपके अकाउंट से पैसे उपयोग नहीं करेगी।

बचत खाता ( Saving Account ) क्या होता है?

बचत खाता इसको सेविंग अकाउंट ( saving account ) भी कहा जाता हैं। यह एक ज़रुरी अकाउंट हैं, जो हर व्यक्ति के पास होना चाहिए जिसे कभी ना कभी पैसे की लेनदेन करनी होती हैं। सेविंग अकाउंट ( saving account ) में आपको आपके पैसे पर ब्याज मिलता हैं। याने यदि आपके पास पैसे हैं लेकिन वो घर में पड़े हैं तो आपको तुरन्त ही उन पैसे को सेविंग अकाउंट ( saving account ) में रखना होगा. ताकि उन पैसो के ऊपर आपको ब्याज मिले और आपके पैसे बढ़ सके। इसमें आप आपकी सैलरी या इनकम प्राप्त कर सकते हैं। आगे आपको में सेविंग अकाउंट ( saving account ) के कुछ फायदे बताता हूं। जिससे आपको अकाउंट का प्रकार चुनने में आसानी हो।

सेविंग अकाउंट ( saving account ) के फायदे:

  • आपको बचत खाता ( saving account ) में आपके पैसो पर ब्याज मिलता हैं। ब्याज बैंक पॉलिसी के अनुसार आपके खाते में जमा होता हैं। इसका ब्याज आपके अकाउंट में तिमाही, छमाही और कुछ मामलों में साल में एक बार किया जाता हैं।
  • बचत खाता ( saving account ) खोलने के बाद आपको डेबिट कार्ड मिलता हैं। जिसकी मदद से आप कई प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं।

ऋण खाता ( Loan Account ) क्या होता है?

ऋण खाता ( Loan Account ) सिर्फ उन्हीं लोगो को दिया जाता हैं, जो व्यक्ति बैंक से लोन लेने वाले हो। इस अकाउंट में आपको ब्याज देना पड़ता हैं, उस पर जो की पैसा आपने बैंक से ऋण ( Loan ) स्वरुप लिए हैं। आपको बैंक से लोन लेने के लिए बैंक में सुरक्षा स्वरुप कुछ दस्तावेज रखने होते हैं। इस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति खोल सकता हैं उसे सिर्फ बैंक से ऋण ( Loan ) लेना पड़ेगा। ऋण खाता ( Loan Account ) पर ब्याज का प्रतिशत, आप किस प्रकार का लोन लेते हैं उस पर आधारित होता हैं।


ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर, आपको कौन से प्रकार का खाता चाहिए उसका निर्णय आपने कर लिया होगा। तो आगे हम देखेंगे की आपको खाता खोलने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

बैंक में खाता ( bank account ) खोलने के लिए आवश्यक कागजात ( डॉक्यूमेंट ) | ( Documents Required to Open Bank account ) :

  1. पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photo ) : बैंक पासबुक के लिए
  2. आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) – Compulsory
  3. पैन कार्ड ( Pan Card ) – Compulsory
  4. ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License ) – Optional
  5. वोटर आई-डी कार्ड ( Voter ID Card ) – Optional
  6. बिजली बिल ( Electricity Bill ) – Optional
  7. टेलीफोन बिल ( Telephone Bill ) – Optional

बैंक में खाता कैसे खोले ( Bank me Khata Kaise Khole ) :

बैंक में खाता खोलने के लिए आज के ज़माने में दो तरीके हैं। हम आगे दोनों को विस्तृत में देखने वाले हैं। जिसमें पहला प्रकार ऑफ लाइन (offline) याने की आप बैंक में जाकर अकाउंट खोल सकते हैं। दूसरा तरीका की आप घर बैठे ऑनलाइन (online) आपके फ़ोन से अकाउंट खोल सकते हो। तो चलिए विस्तृत में दोनों को समझते हैं।

बैंक में जाकर बैंक अकाउंट कैसे खोलते है: Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain

आपको जिस भी बैंक में खाता खोलना है उस बैंक का चुनाव करके आपको अकाउंट ओपनिंग फार्म ( account opening form ) बैंक में जाकर लेना होगा। जो भी डॉक्यूमेंट बैंक को ज़रुरी हैं वह सब आपके पास होने चाहिए।

आपको निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा :

बैंक में जाकर खाता खोलने के स्टेप्स ( Bank me khata kholne ke steps ):

  1. बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ( bank account opening form ) बैंक में जाकर लेना होगा।
  2. फॉर्म में जो भी जानकारी आपको पूछी गई हैं, उसे सही तरीके से भरना हैं।
  3. फॉर्म भरने के बाद इसमें जहाँ जहाँ आपका फोटो माँगा हैं वहा पर आपको फोटो चिपकाना हैं।
  4. नीचे 3 से 4 जगह आपको हस्ताक्षर करने होंगे। हस्ताक्षर करने से पहले आपको फॉर्म की फिर से एक बार जानकारी सही हैं इसकी पड़ताल कर लेनी हैं।
  5. यदि आपको बैंक अकाउंट के साथ डेबिट कार्ड ( Debit card ) और चेक बुक ( check book ) की आवश्यकता हैं. तो उसका जिक्र आपको इसी फॉर्म में करना होगा।
  6. फॉर्म भरने के बाद आपको इसे बैंक के कर्मचारी के पास जमा करवाना हैं।
  7. 24 घंटे बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा।
  8. आप बैंक में जाकर आपका पासबुक और बाकी की चीजें ले सकते हैं।

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले? (Online Mobile se Bank Account Kaise Khole):

आज के जमाने में यह काफी आसन तरीका हैं। बैंक में गए बिना, ऊपर जो भी काम दिये गये हैं वह सब करे बिना, आप घर बैठे आपके फोन कि मदद से बैंक खाता खोल सकते हो। इसके के लिए आपको कम से कम documents कि ज़रुरत होगी। जादा तर बैंक में सिर्फ आधार कार्ड ( Adhar card ) और पैन कार्ड ( Pan card ) की आवश्यकता होती हैं। नीचे आपको स्टेप्स दिए गए उनका आपको पालन करना होगा।

  1. पहले आपको बैंक का चुनाव करना हैं।
  2. उसके बाद आपको उस बैंक की अधिकृत साईट ( official website ) पर जाना हैं।
  3. इसके बाद सेविंग अकाउंट ओपनिंग ( Open A New Bank Account ) की प्रोसेस को शुरू करना हैं।
  4. फॉर्म में दी गयी जानकारी आपको आपके डाक्यूमेंट्स के अनुसार ठीक-ठीक भरनी हैं।
  5. फॉर्म भरने के बाद आपको जो भी डाक्यूमेंट्स पूछे गए हैं उनको अपलोड करना हैं।
  6. यह प्रोसेस होने के बाद आपको बैंक कर्मचारी की तरफ से KYC ( Know Your customer ) आपकी पहचान की जानकारी पूछने के लिए Call आयेगा।
  7. बैंक कर्मचारी Video KYC की प्रक्रिया पूरी करके आपके डाक्यूमेंट्स की जाँच-पड़ताल करेगा।
  8. पड़ताल होने के बाद थोड़ी देर बाद आपको आपका बैंक पासबुक ऑनलाइन मिल जायेगा।
  9. बाकी की चीजें जैसे डेबिट कार्ड आपके आधार कार्ड के पते पे मिल जायेंगे।

आज हमने क्या सिखा :

आज की इस पोस्ट में हमने सिखा की बैंक खाते के प्रकार कोन से होते हैं, चालू खाता ( current account ) क्या हैं?, बचत खाता ( Savings Account ) क्या होता हैं?, और ऋण खाता ( Loan Account ) क्या होता हैं? इसके साथ ही हमने देखा की बैंक में खाता ( bank account ) खोलने के लिए आवश्यक कागजात (डॉक्यूमेंट) | ( Documents Required to Open Bank account ) कौन से हैं, बैंक में खाता कैसे खोले ( Bank me khata kaise khole ) और सबसे ज़रुरी मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले ( Online Mobile se Bank Account Kaise Khole ) यह भी हमने इस पोस्ट में सिखा। आशा हैं की आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी, कृपया कमेंट्स में ज़रुर बताइए.

FAQ :

बैंक अकाउंट के प्रकार कोन से हैं?

बैंक अकाउंट के 3 प्रकार हैं पहला चालू खाता, दूसरा बचत खाता और तीसरा ऋण खाता।

बैंक में खाता किस प्रकार से खोल सकते हैं?

बैंक में खाता आप बैंक में जाकर या फिर मोबाइल से ऑनलाइन खोल सकते हैं।

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा हैं?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) यह भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं।

क्या ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना सेफ है?

जी हाँ! आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट सिर्फ ऑफिसियल साईट से खोलना होगा।

1 thought on “बैंक में खाता कैसे खोले | Bank Me Khata Kaise Khole”

Leave a Comment