हल्दी को भूनकर चूर्ण बना लें। 1-2 ग्राम हल्दी का चूर्ण शहद या घी के साथ मिलाकर खाने से खांसी में आराम मिलता है।

खांसी से आराम

6 ग्राम हल्दी चूर्ण को मठ्ठे में मिलाकर खाने से 5 दिन में पीलिया ठीक हो जाता है। 5-10 ग्राम हल्दी चूर्ण में 50 ग्राम दही मिलाकर खाने से पीलिया में फायदा होता है।

पीलिया में लाभदायी

2 से 5 ग्राम हल्दी चूर्ण में आंवला रस और शहद मिलाकर सुबह और शाम को खाना, डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।

मधुमेह में लाभकारी

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुणधर्म होने के कारण खुजली वाली जगह पर हल्दी का लेप या हल्दी के साथ नीम की पत्तियों का लेप लगाने से कुछ ही दिनों में खुजली जड़ से मिट जाती है।

दाद खुजली में हल्दी

पाचन का ख़राब होने या कफ दोष की वृद्धि के कारण बालों का झड़ना देखा गया है। ऐसे में हल्दी में उष्ण और कफ का शमन करने का गुण होने के कारण यह आपके पाचन को स्वस्थ कर बालों के झड़ने से रोकती है।

बाल झड़ना रोके

त्वचा में अधिक तेल की उत्पत्ति होने के कारण मुँहासे निकलने लगते हैं। ऐसे में हल्दी के रूक्ष गुण के कारण यह इस तेल को सोक कर मुँहासों को छुटकारा दिलाने में लाभ पहुंचाती है।

मुहांसों से राहत

एंटीबैक्टीरियल होने के कारण हल्दी हर प्रकार के घाव को भरने एवं उसकी सूजन आदि को भी ठीक करने में उपयोगी होती है।

घाव को ठीक करने में लाभदायी

हल्दी में उष्ण गुण होने के कारण यह पाचकाग्नि को ठीक करने में मदद करती है, जिससे मुँह के छालों में आराम मिलता है। साथ ही यह मुँह के छालों को जल्द भरने में सहायक होती है।

मुँह के छालों में

खांसी चाहे सूखी हो या बलगम वाली दोनों ही कफ दोष प्रकुपित होने के कारण होती है। हल्दी में कफ को संतुलित करने का गुण होता है जिसके कारण यह हर प्रकार की खांसी में लाभदायक होती है।

सूखी खांसी में

एक रिसर्च के अनुसार हल्दी में एंटीकैंसर गुण पाए जाने के कारण यह कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं में लाभदायक होती है।

कैंसर के लिए